बदायूं: नल में करंट आने से दोनों पैर से दिव्यांग की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

इस्लामनगर, अमृत विचार। थाना इस्लमानगर क्षेत्र के गांव नगला बारह में शनिवार सुबह हादसे में एक दिव्यांग युवक की मौत हो गई। वह दोनों पैरों से दिव्यांग थे। नल पर पानी पीने के दौरान दिव्यांग को करंट लगा था। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

गांव निवासी हुकुम सिंह (45) पुत्र फूल सिंह खेतीबाड़ी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। शनिवार सुबह वह अपने घर पर लगा समरसेबिल चलाकर नल से पानी पी रहे थे। इसी दौरान नल में अचानक करंट आ गया। वह करंट की चपेट में आ गए। परिजन दौड़कर उन्हें बचाने को पहुंचे लेकिन तब तक दिव्यांग की मौत हो चुकी थी। परिजनों में चीत्कार मच गया।

परिजनों ने बताया कि हुकुम सिंह ही परिवार के पोषण का एकमात्र सहारा थे। उनका एक बेटा और तीन बेटियां हैं। अभी किसी की शादी नहीं हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों ने शोकाकुल परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।

संबंधित समाचार