एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे, पोर्ट, बिजली... PM मोदी ने तमिलनाडु को दी बड़ी सौगात
तूतीकोरिन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को तमिलनाडु में 4,900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। ये परियोजनाएं तमिलनाडु में हवाई अड्डे, राजमार्गों, रेलवे, बंदरगाह और बिजली से संबंधित हैं। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें 17,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला नया अत्याधुनिक टर्मिनल भवन भी शामिल है।
इस मौके पर तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने प्रधानमंत्री को चेन्नई के प्रतिष्ठित वल्लुवर कोट्टम की प्रतिकृति, एक स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री पी. गीता जीवन, लोकसभा सदस्य कनिमोई और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरा सौभाग्य है कि चार दिन के विदेश प्रवास के बाद मुझे सीधे भगवान रामेश्वरम की पावन भूमि पर आने का अवसर मिला। विदेश प्रवास के दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है। यह भारत पर दुनिया के बढ़ते भरोसे और भारत के नए आत्मविश्वास का प्रतीक है, इसी आत्मविश्वास से हम विकसित भारत, विकसित तमिलनाडु बनाएंगे।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "बुनियादी ढांचा और ऊर्जा किसी भी राज्य के विकास की रीढ़ हैं। पिछले 11 वर्षों में बुनियादी ढांचे और ऊर्जा पर हमारा ध्यान यह दर्शाता है कि तमिलनाडु का विकास हमारे लिए कितनी बड़ी प्राथमिकता है। आज की सभी परियोजनाएं थूथुकुडी और तमिलनाडु को कनेक्टिविटी, स्वच्छ ऊर्जा और नए अवसरों का केंद्र भी बनाएंगी।"
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज हम यहां अपने प्रयासों से विकसित तमिलनाडु और विकसित भारत के विज़न को आगे बढ़ा रहे हैं, ब्रिटेन और भारत के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हुआ है, यह भी इसी विज़न को गति देता है। यह एग्रीमेंट भी भारत की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देगा, इससे दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की हमारी रफ्तार और तेज़ होगी।"
जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "आज हमने तमिलनाडु के लोगों को दो प्रमुख सड़क परियोजनाएं भी समर्पित की हैं। लगभग 2,500 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये सड़कें, दो प्रमुख विकास क्षेत्रों को चेन्नई से जोड़ने वाली हैं। थूथुकुडी बंदरगाह की कनेक्टिविटी भी काफी बेहतर हुई है। यह इस पूरे क्षेत्र की जीवन-यापन की सुगमता को बढ़ाएगी और व्यापार और रोजगार के नए रास्ते भी खोलेगी।"
खबर अपडेट हो रही है...
