Happy Birthday: इंजीनियरिंग से एक्ट्रेस तक का सफर, 24 साल की उम्र में डेब्यू, राष्ट्रीय पुरस्कार ने बनाया स्टार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मंबईः बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री, जिसने अपनी प्रतिभा और मेहनत से इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है। एक रैंप शो के दौरान वह भावुक हो गई थीं, जब एक अप्रिय अनुभव ने उन्हें झकझोर कर रख दिया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने सपनों को सच करने का रास्ता चुना। आज वह न सिर्फ बॉलीवुड की चमकती सितारा हैं, बल्कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और एक कामयाब उद्यमी भी हैं। तापसी पन्नू, विद्या बालन और रकुल प्रीत सिंह की तरह, उन्होंने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और फिर अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

MUSKAN DIXIT (3)

इंजीनियरिंग से सिनेमा तक का अनोखा सफर

27 जुलाई 1990 को साधारण परिवार में जन्मीं कृति सेनन के पिता एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और मां एक शिक्षिका थीं। बचपन से ही उनका सपना था कि वह फिल्मों में काम करें और अपनी एक अलग पहचान बनाएं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2014 में तेलुगु फिल्म '1: नेनोक्कादीन' से की, जिसमें वह सुपरस्टार महेश बाबू के साथ दिखीं। इस फिल्म ने उन्हें शुरुआती पहचान दी और बॉलीवुड में प्रवेश का मौका मिला। उसी साल उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ 'हीरोपंती' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया, जिसने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया।

MUSKAN DIXIT (4)

मॉडलिंग में मिला कड़वा अनुभव

करियर के शुरुआती दिनों में मॉडलिंग के एक शो के दौरान कृति को एक अप्रिय अनुभव से गुजरना पड़ा। एक रैंप वॉक के दौरान उनकी एड़ी गीली मिट्टी में फंस गई, जिसके बाद कोरियोग्राफर ने उन्हें सभी के सामने डांटा। कृति ने इस घटना को याद करते हुए कहा, "मैं बहुत अपमानित महसूस कर रही थी और मेरी आंखों में आंसू आ गए।" लेकिन इस अनुभव ने उन्हें और मजबूत बनाया, और उन्होंने अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना जारी रखा।

MUSKAN DIXIT (5)

'मिमी' ने बदला करियर का रुख

कृति ने 'दिलवाले', 'लुका छुपी', 'बरेली की बर्फी' और 'राब्ता' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। लेकिन 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'मिमी' ने उनके करियर को नई दिशा दी। इस फिल्म में उन्होंने 31 साल की उम्र में एक सरोगेट मां का किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अपने 11 साल के करियर में कृति ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया और 'आदिपुरुष', 'भेड़िया', 'गणपत', 'शहजादा' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता दिखाई। इसके अलावा, वह 'दो पत्ती' फिल्म के जरिए निर्माता के रूप में भी उभरीं।

MUSKAN DIXIT (6)

कृति सेनन का यह सफर न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि मेहनत और लगन से कोई भी अपने सपनों को हकीकत में बदल सकता है।

यह भी पढ़ेः फिल्म ‘सो लॉन्ग वैली’ के प्रीमियर में जमकर मचा हंगामा, एक्ट्रेस रूचि गुज्जर सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

संबंधित समाचार