डाक विभाग की अनूठी पहल : ‘राखी लिफाफा’ से बंधेगी भावनाओं की डोर, रक्षाबंधन पर समयबद्ध डिलीवरी योजना शुरू
बाराबंकी, अमृत विचार : रक्षाबंधन को लेकर इस वर्ष डाक विभाग ने विशेष तैयारियां की हैं। विभाग ने वॉटरप्रूफ और टिकाऊ राखी लिफाफा जारी किया है, जिससे राखियां सुरक्षित और समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें। राखी लिफाफे की समयबद्ध डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए डाक विभाग ने विशेष एक्शन प्लान भी बनाया है।
डाक विभाग ने आम नागरिकों से अपील की कि वे इस विशेष लिफाफे का अधिक से अधिक उपयोग करें ताकि उनकी भावनाएं डाक के माध्यम से सुरक्षित और सटीक समय पर प्रियजनों तक पहुँच सकें। डाक अधीक्षक किरण सिंह ने बताया कि हम जनता के सेवक हैं, इस भाव को साकार करने के लिए हर संभव प्रयास जरूरी है। इस भावपूर्ण और अभिनव पहल ने एक बार फिर साबित किया है कि डाक विभाग केवल पत्र नहीं पहुंचता, बल्कि दिलों को जोड़ने का काम भी करता है।
सुकन्या समृद्धि को लेकर चलेगा विशेष अभियान : रविवार को डाक अधीक्षक कार्यालय बाराबंकी में मंडल स्तरीय व्यवसाय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डाक अधीक्षक किरण सिंह ने की। बैठक में सुकन्या समृद्धि योजना, आधार आधारित लेनदेन, बचत बैंक खाता, पीएलआई और आरपीएलआई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। डाक अधीक्षक ने सभी कर्मियों को गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलाने और विशेष रूप से 10 वर्ष तक की बालिकाओं को सुकन्या योजना से जोड़ने के लिए लक्ष्यबद्ध कैंप लगाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:- RO-ARO Exam : 10 लाख ने सपना देखा… 42% ही पहुंचे परीक्षा देने!...यूपी में कड़ी सुरक्षा के बीच Exam संपन्न
