UP: मनसा देवी भगदड़...लौटने का था इंतजार, मगर पिता के पास आई एक लौते बेटे आरुष के मौत की खबर
सर्राफ की पत्नी, बेटी और बेटे के साथ गई थीं मनसा देवी मंदिर
बरेली, अमृत विचार। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में शाही के गांव सहोड़ा सर्राफ प्रवेश कुमार उर्फ पंकज यदुवंशी के 12 साल के बेटे आरुष की भी मौत हो गई। हादसे में आरुष की मां निर्मला और छह साल की बहन सौम्या भी घायल हुई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद गांव में गम का माहौल है। आरुष के पिता हरिद्वार गए हैं। आरुष परिवार का एक लौता बेटा था।
प्रवेश कुमार की पत्नी निर्मला अपने बेटे आरुष और बेटी सौम्या को लेकर 25 जुलाई को अपने मायके रामपुर के थाना कैमरी के गांव पदपुरी गई थीं। मायके से वह अपने भाई राजीव और बच्चों के साथ हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर दर्शन करने गई थीं। रविवार सुबह सभी लोग दर्शन के लिए पैदल रास्ते से जा रहे थे। वहां पर अफवाह फैलने के बाद भगदड़ मच गई। जिसमें निर्मला देवी, उनका बेटा आरुष और बेटी सौम्या भीड़ में दबकर घायल हो गईं।
घायलों को हरिद्वार प्रशासन ने ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि निर्मला देवी एवं सौम्या का उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना रविवार की सुबह जब सहोड़ा गांव में पहुंची तो प्रवेश कुमार के घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद गांव में गम का माहौल हो गया।
