रामपुर: सावन का तीसरा सोमवार...जयकारों से गूंजे शिवालय, शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। सावन के तीसरे सोमवार को शिवभक्तों में उत्साह देखने को मिला। शहर के तमाम शिवालयों में शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान शिव के जयकारे शिवभक्त लगाते रहे और मंदिरों तक पहुंचे।

सोमवार तड़के से शिवालयों में कांवड़ियों ने ब्रजघाट और हरिद्वार से जल लाकर भोले बाबा को चढ़ाया। सात बजे के बाद से भक्तों का भमरौआ, रठौंडा और पंजाबनगर मंदिर में पहुंचना शुरू हो गया। लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

नंबर आने पर भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए दूध, बेलपत्री चढ़ाई। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा। डाक कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए छोटे वाहनों को जगह-जगह रोक दिया गया। इसके अलावा राम रहीम पुल पर भी डाक कांवड़ियों के आने का सिलसिला चलता रहा।

संबंधित समाचार