Sunny Deol: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मिले सनी देओल, मुलाकात को बताया, सुकून और शांति भरा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की है। सनी देओल ने लद्दाख की यात्रा के दौरान तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की है। सनी देओल ने कहा कि दलाई लामा की मौजूदगी, उनकी बुद्धिमानी और आशीर्वाद से मन को काफी सुकून और शांति महसूस हुई गई है। सनी ने दलाई लामा के साथ जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है, उसमें वह उनके सामने आदर से झुकते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही दलाई लामा सनी के हाथों को बड़े प्यार से अपने माथे पर लगाते हुए दिख रहे हैं। 

दलाई लामा संग मुलाकात की सनी देओल ने शेयर की तस्वीरें
https://www.instagram.com/p/DMovDOGpU92/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=ZWg4aWs5N2dwbTFm

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर दलाई लामा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, यह एक सम्मान और आभार से भरा पल था। लद्दाख की शांत वादियों में यात्रा करते समय मेरी मुलाकात परम पूज्य दलाई लामा से हुई।

Untitled design (12)

उनकी मौजूदगी, समझदारी भरी बातें और आशीर्वाद से मन को सुकून और शांति मिली। इस पल को मै कभी नहीं भूल सकता। 

ये भी पढ़े : उदयपुर फाइल्स रिलीज को लेकर 30 जुलाई को सुनवाई करेगी अदालत, कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी फिल्म पर दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई थी रोक

संबंधित समाचार