अमेठी में गुन्नौर मोड़ पर इनोवा-फॉर्च्यूनर की टक्कर के बाद बवाल, फायरिंग के लगे आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर की फायरिंग और टक्कर मारने की शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

अमेठी, अमृत विचार : जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत गुन्नौर मोड़ पर सोमवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक इनोवा और फॉर्च्यूनर कार के बीच भिड़ंत हो गई। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग और जानबूझकर गाड़ी टक्कर मारने के गंभीर आरोप लगाए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

नेवादा निवासी अखिलेश सिंह ने बताया कि वह मुसाफिरखाना स्थित एक बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि गुन्नौर मोड़ से पहले एक बाइक सवार ने उन पर फायरिंग की, और फिर उनकी इनोवा को टक्कर मारते हुए रोकने का प्रयास किया गया। किसी तरह से वह गाड़ी समेत कादूनाला चौकी पहुंचे और वहां कैमा निवासी विक्रम सिंह उर्फ विक्की सहित पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी।

वहीं, दूसरे पक्ष से विक्रम सिंह ने भी पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने अखिलेश सिंह और उनके साथियों पर फायरिंग करने और जानबूझकर उनकी फॉर्च्यूनर को टक्कर मारने का आरोप लगाया है। कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से फायरिंग और टक्कर को लेकर तहरीर मिली है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है। सभी पहलुओं की जांच के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।"

यह भी पढ़ें:- राजकीयकरण ही समाधान": डॉ. हरि प्रकाश यादव की मांग, छह अगस्त को होगा शिक्षक आंदोलन

संबंधित समाचार