राजकीयकरण ही समाधान": डॉ. हरि प्रकाश यादव की मांग, छह अगस्त को होगा शिक्षक आंदोलन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

एकजुट संगठन ने किया शिक्षकों से संपर्क, डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन की दी चेतावनी

अमृत विचार, प्रयागराज : जिले में प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) ने कमर कस ली है। सोमवार को संघ के प्रदेश संरक्षक डॉ. हरि प्रकाश यादव के नेतृत्व में संगठन ने सोरांव तहसील के दर्जनभर विद्यालयों में जनसंपर्क अभियान चलाया और शिक्षकों से समर्थन मांगा। इस दौरान राजकीयकरण, सेवा सुरक्षा और सदस्यता अभियान को लेकर व्यापक चर्चा हुई।

छह अगस्त को होगा जोरदार प्रदर्शन

डॉ. यादव ने शिक्षकों से छह अगस्त को डीआईओएस कार्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, "प्रदेश के सभी माध्यमिक विद्यालयों का यदि राजकीयकरण हो जाए, तो शिक्षक वर्ग की अधिकांश समस्याएं स्वतः समाप्त हो जाएंगी।"

संघ ने गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, कल्याणपुर,  शेरवानी इंटर कॉलेज, मुकुंदपुर, जवाहर लाल नेहरू इंटर कॉलेज, न्यायीपुर चौबारा, चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज, पूरबनारा, आदर्श इंटर कॉलेज, जूडापुर बिहर, आईकेएम इंटर कॉलेज, आनपुर, सरस्वती परमानंद सिन्हा इंटर कॉलेज, कौड़िहार और  आरपी रस्तोगी इंटर कॉलेज, फाफामऊ के  विद्यालयों से संपर्क किया है।

संघ के नेताओं ने विद्यालयों में जाकर शिक्षकों की समस्याएं सुनीं और उन्हें "एकजुट" की सदस्यता लेने के लिए प्रेरित किया। कई शिक्षकों ने तुरंत सदस्यता ग्रहण की, जबकि अन्य ने शीघ्र जुड़ने का आश्वासन दिया। इस अभियान में प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी, मंडल मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह, जिला अध्यक्ष देवराज सिंह, जिला मंत्री डीपी यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल रहीं।

इन प्रमुख मुद्दों पर होगा आंदोलन
  • सभी सहायता प्राप्त विद्यालयों का राजकीयकरण
  • सेवा सुरक्षा, सिटीजन चार्टर का क्रियान्वयन
  • शिक्षक हित में सदस्यता अभियान को तेज करना
  • विद्यालय एकीकरण और समान वेतनमान जैसी मांगें

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में शिक्षक-कर्मचारियों की हुंकार, मांगा हक: एस-4 समिति के बैनर तले बाराबंकी में प्रदर्शन

 

संबंधित समाचार