अव्यवस्था: सरियाताल में मोमबत्ती की रोशनी में हुआ मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

संवाददाता, हल्द्वानी। 
अमृत विचारः पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग सोमवार को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई, लेकिन ग्राम सभा सरियाताल ब्लॉक भीमताल में अव्यवस्था का नजारा भी देखने को मिला। यहां बिजली की आंख मिचौली के चलते मतदान अधिकारियों को मोमबत्ती और टॉर्च की रोशनी में मतदान कराना पड़ा। जिससे न सिर्फ मतदान की गति धीमी हुई बल्कि मतदाताओं को लंबी कतारों में काफी इंतजार भी करना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गांव में पेड़ों की टहनियों के बिजली तारों से टकराने के कारण आए दिन बिजली बाधित होती है। इसको लेकर कई बार बिद्युत विभाग को मौखिक शिकायत भी की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। नतीजतन, पंचायत चुनाव जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर भी व्यवस्थाएं चरमराती रहीं। अमृत विचार की टीम से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि लॅापिंग-चॅापिंग समय रहते नहीं की गई। बार-बार बिजली जाने से जहां मतदान कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं बुजुर्गों और महिलाओं को भी घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। गांववासियों ने सवाल उठाए कि चुनाव के दौरान भी बुनियादी सुविधाओं का न होना प्रशासन की गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। 


1- कई महीनों से यही हाल है। पेड़ की डालियां तारों से टकराती हैं, फाल्ट हो जाता है। हमने बिजली विभाग से कई बार कहा लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। चुनाव में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रसाशन को इस लोकतंत्र में लोगों की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए। संजय सिंह भंडारी 

2- यहां कोई देखने वाला नहीं है। चुनाव जैसे महापर्व में ये हाल है तो आम दिनों का अंदाजा लगाया जा सकता है। बारिश शुरू हुई नहीं कि बिजली गायब। आज के समय में भी अगर मोमबत्ती जलाकर मतदान का काम हो रहा है तो इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है। -मोहन सिह बिष्ट

संबंधित समाचार