Bareilly: भाजपा नेता से बोला कर्मचारी...योगी जी से ही ले लो बिजली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। शहर में लगातार हो रही बिजल कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली कटौती की शिकायत पर कर्मचारी अभद्रता पर उतारू हो रहे हैं। हरुनगला सब स्टेशन पर शिकायत करने पहुंचे भाजपा नेता से ड्यूटी पर मौजूद बिजली कर्मचारी ने कहा कि जाकर योगी जी से ही बिजली ले लीजिए। एक्सईएन से शिकायत करने पर कर्मचारी ने माफी मांग ली।

हरुनगला सबस्टेशन के गणेशपुरम में रविवार की रात बिजली कटौती होने पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुशील गुप्ता हरुनगला सबस्टेशन पर शिकायत करने पहुंचे थे। आरोप है कि सबस्टेशन पर तैनात कर्मचारी को उन्होंने अपना परिचय देते हुए कहा कि कई दिनों से उनके क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी हुई है। आरोप है कि इसके बाद कर्मचारी ने कहा कि सरकार बिजली कर्मचारियों को निकाल रही है। भाजपा नेता के अनुसार कर्मचारी ने अभद्रता करते हुए कहा कि अब योगी जी से जाकर बिजली ले लो। 

उसके बाद उन्होंने एसडीओ को कई बार फोन किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इसके बाद उन्होंने सोमवार को अधिशासी अभियंता से मामले की शिकायत की है। अधिशासी अभियंता सुरेन्द्र गौतम ने बताया कि भाजपा नेताओं ने शिकायत की थी। इसके बाद कर्मचारी को बुलाकर बात की गई। कर्मचारी ने कहा कि उसने ऐसा कुछ नहीं बोला था, अगर उसकी बातों से किसी को ठेस पहुंची है तो उसने सभी लोगों से माफी मांग ली। अधिशासी अभियंता ने बताया कि फिलहाल कर्मचारी को चेतावनी दी गई है।

रामगंगानगर में भूमिगत केबल में फाल्ट, 9 घंटे गुल रही बिजली
रामगंगानगर फीडर पर भूमिगत केबल में फाल्ट होने से 9 घंटे बिजली गुल रही। इसके अलावा आशुतोष सिटी कॉलोनी में भी फाल्ट होने से सोमवार की दोपहर से लेकर रात 9 बजे तक बिजली गुल रही। वहीं बारिश के चलते कई इलाकों में ब्रेकडाउन होने से बिजली का संकट रहा। लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग से भी उपभोक्ता परेशान रहे।हरुनगला सबस्टेशन के रामगंगानगर फीडर पर रविवार की रात 9: 30 बजे भूमिगत केबल में फाल्ट हो गया। 

इससे सुबह 6 बजे तक क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रही। वहीं आशुतोष सिटी कॉलोनी में सोमवार दोपहर से लेकर रात 9 बजे तक बिजली का संकट बना रहा। इसके अलावा सोमवार की शाम कुतुबखाना सबस्टेशन के घंटाघर के पास बंच केबल में आग लगने के चलते करीब एक घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं स्टेडियम रोड पर भी फाल्ट हो जाने से बिजली का संकट बना रहा। सिविल लाइंस के सर्किट हाउस फीडर पर सोमवार की दोपहर 11 केवी की लाइन में फाल्ट हो जाने के बाद बिजली गुल हो गई, जिससे उपभोक्ता परेशान हुए। 

सोमवार की रात 8 बजे आवास विकास फीडर पर ब्रेकडाउन होने से एक घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। वहीं दोपहर एक से लेकर दो बजे तक सीबीगंज में 33 केवी की लाइन ब्रेकडाउन होने से बिजली का संकट रहा। इज्जतनगर की 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन में होने से भी सोमवार को दिक्कत रही। कुतुबखाना सब स्टेशन से जुड़े इलाकों में सोमवार की सुबह बिजली कटौती की गई। सनसिटी और हरुनगला आदि इलाकों में भी सोमवार की सुबह बिजली की दिक्कत रही। सिविल लाइंस, कुतुबखाना, मिशन सबस्टेशन, शाहदाना, कोहाड़ापीर किला आदि इलाकों में लोकल फाल्ट और फेस की समस्या बनी रही।

आज इन इलाकों में रहेगा शटडाउन
शाहदाना हरुनगला में काम कराने को लेकर मंगलवार को बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। 33/11 केवी विद्युत सबस्टेशन शाहदाना के शास्त्री मार्केट फीडर पर बंच केबल डालने का काम किया जाएगा। जिसके चलते नरकुलागंज, गंगापुर, आलमगिरिगंज, मजदूरों का अड्डा, गंगापुर आदि क्षेत्र में सुबह 3 से लेकर 11: 40 तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसके अलावा हरुनगला सबस्टेशन के 11 केवी लक्ष्य फीडर पर 33 केवी लाइन पर गार्डिंग का काम कराया जाएगा। जिसके चलते सुबह 9 से लेकर शाम 5 बजे तक का शटडाउन रहेगा।

संबंधित समाचार