War 2 Song: 31 जुलाई को रिलीज होगा ऋतिक-कियारा का रोमांटिक ट्रैक, ‘ब्रह्मास्त्र’ की केसरिया टीम ने बनाया है सांग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) इस सप्ताह फिल्म वॉर 2 का पहला गाना आवन जावन रिलीज करेगा। वॉर 2 के निर्देशक अयान मुखर्जी ने आज अपने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि फिल्म का पहला गाना आवन जावन है, जो एक ग्रूवी, रोमांटिक सॉन्ग है और इसमें सुपरस्टार्स ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पहली बार एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। अयान ने यह भी खुलासा किया कि ब्रह्मास्त्र के ब्लॉकबस्टर गाने केसरिया की टीम एक बार फिर आवन जावन के लिए साथ आ रही है! 

अयान ने लिखा, प्रीतम दादा। अमिताभ (भट्टाचार्य)। अरिजीत (सिंह)। ऋतिक और कियारा की खूबसूरत एनर्जी जब वे पहली बार स्क्रीन पर साथ आए। ग्रूवी और रोमांटिक आवन जावन, इटली शूट के दौरान यह हमारा साउंडट्रैक था, और इसे बनाना वॉर 2 की सबसे खुशी भरी यादों में से एक रहा हमारे लिए!

Untitled design (13)

इस हफ्ते सभी को यह सुनाने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं। वॉर 2, 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका है।

ये भी पढ़े : Saiyaara Box Office: सैय्यारा का क्रेज लगातार 11वें दिन भी जारी, बंपर कमाई के साथ 250 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

 

 

 

 

संबंधित समाचार