रामपुर : शिकायत पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को पीटा, 15 पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गाड़ी पर हुआ पथराव, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचाई जान

रामपुर/मिलक, अमृत विचार। डायल-112 पर शिकायत के बाद समस्या का निस्तारण करने गए पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मियों और होमगार्ड को ग्रामीणों ने लाठी डंडों से हमला बोल दिया। उसके बाद पथराव भी किया, सिपाहियों की वर्दी तक फाड़ दी। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला और पुरुषों सहित 8 नामजद व 7 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि वह पीआरवी 1393 थाना शहजादनगर में तैनात है। 28 जुलाई की रात को करीब नौ बजे मिलक थाना क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर निवासी रामपाल सिंह द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई। बताया कि पत्नी कमलेश को शिवम नाम का युवक फोन करके अभद्र व्यवहार करता है, जो कि अपने नाना चुन्नीलाल के घर पर रहता है। मना करने पर गाली-गलौज करता है। उसके बाद पुलिसकर्मी शिवम के घर के सामने जानकारी करने पहुंचे। तभी कुछ लोग एकत्र हो गए। उसके बाद पुलिसकर्मियों को वर्दी उतारने की धमकी देने लगे। जब हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तो उन लोगों ने विरोध करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। उसके बाद महिलाएं और पुरुष एकत्र हो गए।

उसके बाद हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र के पैर में डंडा मार दिया। इसके अलावा सिपाही मयंक राज को पीछे से सिर में लाठी से प्रहार कर घायल कर दिया। वहीं होमगार्ड चालक रंजीत के हाथ में लाठी मार दी। उसके बाद भी ने गाली-गलौज करते हुए दौड़ा लिया, इसके बाद जमकर पथराव किया। पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी। पुलिसकर्मियों ने मिलक एसओ को जानकारी दी। थाना पुलिस को आता देखकर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हेड कांस्टेबल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने परविंद्र, अरविंद्र, रंजीत, मुकेश, वीर सिंह, ओमवती, राजवती, शिवम और 6-7 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने रंजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

सरकारी वाहन को किया क्षतिग्रस्त
पीड़ितों का कहना है कि सरकारी वाहन पीआरवी 1393 पर भी जमकर पथराव किया। जिससे सरकारी वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें लगा एमडीटी भी टूट गया। सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया। उसके बाद पुलिस कर्मियों ने वाहन को किसी तरह से मिलक थाने में भिजवा दिया। उसके बाद वाहन को मरम्मत कराने के लिए वर्कशाप भेजा गया।

कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची
सिपाहियों के साथ मारपीट होने की जानकारी मिलने के बाद मिलक एसओ मौके पर पहुंचे। उसके बाद अन्य थानों की फोर्स भी आ गई। आनन फानन में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उसने पूछताछ कर रही है। काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा था। देर रात तक पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करती रही। वहीं सारी घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।

देर रात पीआरवी पर हमला किया गया था, मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है, जिनका इलाज चल रहा है। मामले में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। -विद्या सागर मिश्र, पुलिस अधीक्षक रामपुर।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति