Bareilly: लूट करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार...एक पैर में गोली लगने से घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरे बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक, दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद की है। जबकि, अंधेरे का फायदा उठा कर दो बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं, मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सरताज और लालाराम के रुप में हुई है।

फरीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पुलिस रोजाना की तरह मंगलवार की देर रात गश्त कर रही थी। जानकारी हुई कि इनायतपुर नहर से 19 जुलाई को चोरी हुई मोटर साईकिल और बिथरी चैनपुर क्षेत्र से मोटर साईकिल लूटने वाले रहपुरा नहर के किनारे से गौसगंज हाईवे की तरफ को जाने वाले रास्ते पर खड़े हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस आरोपियों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर ने लगी। इसी बीच आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। जिसमें सिपाही मेघश्याम घायल हो गया। 

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें लालाराम निवासी ग्राम जसौली दिवाली थाना बीसलपुर पीलीभीत के दाहीने पैर में गोली लगी। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस ने फौरन लालाराम और सरताज निवासी ग्राम परेवा कुईंया भुता को मौके से गिरफ्तार कर लिया। दोनों से बिथरी चैनपुर से लूट की बाइक और चोरी की बाइक बरामद की है। जबकि, दो आरोपी मौके से फरार हो गए। लालाराम पर अलग-अलग थानों में 13 और सरताज के खिलाफ तीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

संबंधित समाचार