लखीमपुर खीरी: कावड़ियों से भरी ट्राली को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, 24 से अधिक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पसगवां ब्लाक के जलालपुर एनएच 30 पर कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में ट्राली में सवार 24 से अधिक कांवड़िया घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 108 और 102 एंबुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी पसगवां में भर्ती कराया है, जहां से हालत गंभीर होने पर 11 कांवड़ियों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
  
डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एंबुलेंस 108/102 कैलाश बिष्ट ने बताया कि हादसा बुधवार की सुबह 3.17 मिनट पर हुआ। पसगवां ब्लॉक के जलालपुर गांव के पास एनएच 30 पर कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। मौके में मौजूद लोगों ने 108 पर सूचना दी कि ट्रैक्टर ट्राली पलट गई है। 27 से 28 कांवड़िया  घायल हो गए हैं। सूचना पर चार एंबुलेंस मौके पर पहुंची। ईएमटी और चालकों ने कावड़ियों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी पसगवां में भर्ती कराया। 

गंभीर रूप से घायल कांवड़िया विनीत पुत्र राकेश (23), सुरजीत (16) पुत्र रामकुमार, रवि (14) पुत्र मनीराम, सुमित (14) पुत्र बालक राम, सुधीर (20) पुत्र रामकुमार, संजय (27) पुत्र बालक राम, अशोक (19) पुत्र श्री कृष्णा, ममता (34) पत्नी वेदराम, अजय (20) पुत्र श्री कृष्णा, ज्ञानेंद्र (16) पुत्र श्री कृष्णा, धर्मवीर (2) पुत्र बलराम समेत 11 कांवडियों को एंबुलेंस 108 और 102 से शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सभी कावड़िये पिहानी जिला हरदोई के निवासी हैं।

संबंधित समाचार