Kanpur: पार्षदों ने अतिरिक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ पर्चे बांटे, हटाने के लिए 4 को धरने का एलान

Amrit Vichar Network
Published By Abhishek Verma
On

-सड़क पर आई लड़ाई, हटाने के लिए 4 अगस्त को होगा धरना -सदन में हंगामे के बाद भी पद पर डटे पीआरओ डॉ. चंद्रशेखर

कानपुर। भाजपा व अन्य पार्षदों और अतिरिक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर के बीच शुरू हुई लड़ाई सदन से होते हुए अब सड़क पर आ गई है। बुधवार को नगर निगम के पार्षदों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने के लिए नगर निगम परिसर में पर्चे बांटे, इसके साथ ही दीवारों-दरवाजों पर पोस्टर चस्पा कर दिए। इसके साथ ही नगर निगम कैंपर में 4 अगस्त को धरना देने का भी एलान कर दिया।

पार्षदों का कहना है कि सदन द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर को हटाए जाने का प्रस्ताव स्वीकृत है इसके बावजूद उन्हें हटाया नहीं गया जो सदन की अवहेलना है। पार्षदों का आरोप है कि डॉ. चंद्रशेखर खुद को नगर निगम से ऊपर समझते हैं। पार्षदों का काम नहीं करते हैं, उन्हें परेशान करते हैं। हालांकि इस मामले में कई पार्षदों ने असहमति भी जताई है। कुछ का कहना है कि उन्हें बिना बताए ही पर्चे बांटे गए हैं जो सही नहीं है। 

संबंधित समाचार