मुरादाबाद: कारोबारी सुसाइड...परिजनों से डिप्टी सीएम ने की मुलाकात, दोषियों पर कार्रवाई का दिया भरोसा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में उस समय राजनीतिक हलचल तेज हो गई, जब कुंदनपुर निवासी आढ़ती चेतन सैनी ने दुकान ध्वस्त होने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। निर्धारित कार्यक्रम छोड़कर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सीधे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बुधवार को मुरादाबाद दौरे पर पहुंचे। यहां उन्हें जिला अस्पताल का निरीक्षण करना था और एक पौधा मां के नाम कार्यक्रम में भी शामिल होना था, लेकिन मझोला थाना क्षेत्र के कुंदनपुर निवासी आढ़ती चेतन सैनी की आत्महत्या की खबर मिलते ही उन्होंने अपना पूरा कार्यक्रम स्थगित कर दिया। उपमुख्यमंत्री सीधे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। 

आढ़ती चेतन सैनी की मंडी समिति में दुकान थी। प्रशासन ने मंगलवार को अभियान चलाकर उनकी दुकान ध्वस्त करा दी थी। कथित तौर पर इससे दुखी होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। बुधवार को इस घटना की जानकारी उपमुख्यमंत्री को हुई तो वे तुरंत जिला अस्पताल से निकलकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। 

पोस्टमार्टम हाउस पर बृजेश पाठक ने मृतक के परिजनों से बातचीत की और पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और हर संभव मदद दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मामले की पूरी जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। चेतन सैनी की आत्महत्या से व्यापारियों में आक्रोश है और प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

संबंधित समाचार