भाजपा नेता को हिस्ट्रीशीटर ने धमकाया : रंगदारी मांगने, सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार का भी आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र से भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी देने और रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित भाजपा यमुनापार के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी की तहरीर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाजपा नेता के मुताबिक, पिछले वर्ष अक्टूबर-नवंबर में आरोपी ने नशे की हालत में उनके प्रतिष्ठान पर पहुँचकर पार्टी के नाम पर रंगदारी मांगी। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि विकास पटेल ने बाद में सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए दुकान की पुरानी तस्वीरें साझा कर दुष्प्रचार भी किया। दिलीप कुमार ने पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।

प्राथमिकी के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष आशीष पटेल, अखिलेश सिंह पटेल, धर्मराज पाल, प्रदीप मिश्र, अशोक सिंह, अनिल चतुर्वेदी सहित कई कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस के अनुसार, विकास पटेल पर पहले से गुंडा एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, शंकरगढ़ थाना के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि “मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द सख्त कार्रवाई होगी।”

यह भी पढ़ें:- बृजभूषण शरण सिंह बोले- डिंपल यादव पर मौलाना की टिप्पणी शर्मनाक, यह अधिकार किसी को नहीं...

संबंधित समाचार