बृजभूषण शरण सिंह बोले- डिंपल यादव पर मौलाना की टिप्पणी शर्मनाक, यह अधिकार किसी को नहीं...
गोंडा, अमृत विचार। मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी द्वारा की गई विवादित टिप्पणी पर पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है, चाहे वह कोई भी हो।
डिंपल यादव को बताया 'सभ्य महिला' : पूर्व सांसद ने कहाकि “डिंपल यादव एक सभ्य और संस्कारी महिला हैं। मैं उन्हें निजी रूप से जानता हूं। वे हमेशा भारतीय परिधान में नजर आती हैं। ऐसे में उन पर की गई टिप्पणी पूरी तरह निंदनीय और अस्वीकार्य है।” कहा कि वह नाम नहीं लेना चाहते, लेकिन किसी भी महिला के खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी समाज में गंभीर असभ्यता का प्रतीक है और इसकी नैतिक रूप से सभी को निंदा करनी चाहिए।
राहुल गांधी, कांग्रेस और पाकिस्तान पर साधा निशाना : पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने संसद सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा कि, “कांग्रेस, राहुल गांधी और पाकिस्तान - तीनों एक जैसे हैं। ये देश की किसी बात को स्वीकार नहीं कर सकते। भाजपा का विरोध करते-करते अब यह देश का भी विरोध करने लगे हैं।”कहा कि वे राहुल गांधी की लगातार आलोचना करते-करते थक चुके हैं, क्योंकि कांग्रेस अब सकारात्मक राजनीति से हट चुकी है।
पीएम मोदी के सीजफायर बयान का समर्थन : बृजभूषण शरण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीजफायर पर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि, “जब प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि यह फैसला किसी दबाव में नहीं लिया गया, तो वही सही है। इसमें किसी को शक करने की जरूरत नहीं है।”
यह भी पढ़ें:- राकेश टिकैत बोले-किसानों की मांगें नहीं मानीं तो 2027 में सरकार को भुगतना पड़ेगा खामियाजा
