Uttarakhand Panchayat Result: उत्तराखंड पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू, आने लगे रुझान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

देहरादून। उत्तराखंड में दो चरणों में हुए सामान्य त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। इससे पहले प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में डबल लॉक से सीलबंद मत पेटिकाओं को मतगणना स्थल पर लाया गया। ग्राम पंचायत, क्षेत्र और जिला पंचायत सदस्यों के साथ ही ग्राम पंचायत प्रधान के कुल 10,915 पदों के लिए यह चुनाव प्रक्रिया प्रचलित है। जिसमें कुल 34,151 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 

हल्द्वानी रेकवाल से उमा और लछमपुर से तनुजा पांडे बने प्रधान 

हल्द्वानी में उमा नीरज रेकवाल, ग्राम सभा सुंदरपुर रेकवाल से ग्राम प्रधान पद पर 140 मतों से जीत हासिल की है। गौलापार से ग्राम प्रधान सीट लछमपुर से तनुजा पांडे ने 125 मतों से जीते हासिल की। यशवंत सिंह कार्की ग्राम प्रधान प्रत्याशी जगतपुर गौलापार ने 98 वोट से जीत हासिल की।

मतगणना कार्य में कुल 15,024 कार्मिक शामिल है। जबकि सुरक्षा व्यवस्था में 8,926 जवानों की तैनाती की गई है। उल्लेखनीय है कि हरिद्वार को छोड़कर राज्य के 12 जिलों के 89 विकासखंडों में दो चरणों में हुए मतदान का कुल प्रतिशत 69.16 रहा है। इसमें 64.23 प्रतिशत पुरूष और 74.42 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल रहे। 

इन पंचायत चुनाव के लिए 24 और 28 जुलाई को मतदान हुआ था। मतगणना की निगरानी प्रेक्षकों एवं जोनल मजिस्ट्रेट तथा पुलिस के अधिकारी कर रहे हैं। सुरक्षा के दृष्टिगत सभी मतगणना केंद्रों पर बैरीकेडिंग की गई हैं। रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाने के बाद आयोग की वेबसाइट पर इन्हें प्रदर्शित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:-Malegaon Blast Case: मालेगांव बम ब्लास्ट केस में आज आ सकता है कोर्ट का फैसला, जानिए साध्वी प्रज्ञा समेत कौन-कौन हैं आरोपी

संबंधित समाचार