Nora Fatehi: श्रेया घोषाल के साथ पार्श्वगायन करेंगी नोरा फतेही

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंबई। बॉलीवुड स्टार नोरा फतेही, जानीमानी गायिका श्रेया घोषाल के साथ पार्श्वगायन करती नजर आयेंगी। पेपीटा, डर्टी लिटिल सीक्रेट और जेसन डेरुलो के साथ वायरल वोकल ट्रैक स्नेक जैसे ग्लोबल हिट देने के बाद, नोरा फतेही अब अपने संगीत सफर के एक नए अध्याय में कदम रख रही हैं। इस बार, वह केवल परफॉर्म ही नहीं कर रहीं बल्कि भारत की सुरों की रानी श्रेया घोषाल के साथ गा भी रही हैं। 

टी-सीरीज़ के बैनर तले बना यह रोमांचक वोकल सहयोग पहले से ही दुनियाभर में चर्चा में है। इस दुर्लभ और शक्तिशाली जोड़ी में, नोरा अपनी अनोखी आवाज़ के साथ माइक पर नजर आती हैं और श्रेया के दिल छू लेने वाले सुरों के साथ जुड़ती हैं।

अपनी करिश्माई ऑन-स्क्रीन मौजूदगी के लिए जानी जाने वाली नोरा यह साबित कर रही हैं कि वह माइक के पीछे भी उतनी ही प्रभावशाली हैं, खासकर तब जब वे भारत की सबसे प्रतिष्ठित आवाज़ों में से एक के साथ खड़ी हैं। नोरा और श्रेया, दोनों की आवाज़ों के मेल से बना यह गीत सिर्फ एक सहयोग नहीं बल्कि एक कलात्मक समन्वय है। 

संबंधित समाचार