संस्कृत के छात्र भी नवाचार में कर रहे कमाल, श्रीशिवप्रसाद महाविद्यालय व अन्य विद्यालयों के 5 नवाचारी आइडियाज का हुआ नामांकन
लखनऊ, अमृत विचार: देववाणी कही जाने वाली संस्कृत भाषा के छात्र भी किसी से कम नहीं है। नवाचार के क्षेत्र में संस्कृत के छात्र भी कमाल कर रहे हैं। श्रीशिवप्रसाद महाविद्यालय और जिले के अन्य संस्कृत विद्यालयों के छात्रों के पांच नवाचारी मॉडल अब तक नामांकित हो चुके हैं। इतना ही नहें, ये छात्र संस्कृत विषय के अलावा गणित व विज्ञान समेत कम्प्यूटर में भी प्रवीण बनाए जा रहे हैं। इन महाविद्यालयों के छात्रों व शिक्षकों से निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने जानकारियां हासिल किया।
श्रीशिव प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय व श्रीशारदा संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन उमेश व श्रीशिव लालजी, जिला विद्यालय निरीक्षण राकेश कुमार व उप निरीक्षक संस्कृत पाठशाला लखनऊ मंडल दिनेश चंद्र द्वारा किया गया। विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रूप से चल रहा था जिस पर अधिकारियों ने संतोष प्रगट किया। विशेष सचिव ने छात्रों से संस्कृत व्याकरण, साहित्य ज्योतिष, वेद सहित अनेक विषयों पर प्रश्न किया जिसका छात्रों ने समुचित उत्तर दिया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों की टीम ने शिवप्रसाद संस्कृत विद्यालय के छात्रावास का भी निरीक्षण किया व उसके विस्तार व विद्यालय के जीर्णशीर्ण भवन के पुनर्निर्माण हेतु प्रोजेक्ट अलंकार द्वारा निर्माण कराए जानें का निर्देश दिया। इन अधिकारियों के अलावा सचिवालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार नें विद्यालय में स्मार्ट क्लास बनाने व छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा हेतु कंप्यूटर लैब बनाने का आश्वासन दिया। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि संस्कृत विद्यालयों में संस्कृत ही नहीं अब विज्ञान की गतिविधियां भी आयोजित की जाती हैं।
यह भी पढ़ेंः संस्कृत संवाद का अभियान चलाएगा Central Sanskrit University, आयोजित करेगा संस्कृत सप्ताह
