लखीमपुर खीरी : 25 दिन से गायब लाइसेंसी रिवाल्वर, पुलिस खाली हाथ
त्रिकोलिया गांव से रिवाल्वर समेत चोर उठा ले गए थे हजारों का सामान
पलिया कलां, अमृत विचार। थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के गांव त्रिकोलिया में हुई लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी को 25 दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस की जांच वहीं ठहरी है, जहां पहले दिन थी। इस गंभीर मामले में पुलिस की ढीली कार्रवाई लोगों के बीच गंभीर सवाल खड़े कर रही है कि क्या संवेदनशील मामलों में भी अब केवल कागजी खानापूरी ही बाकी रह गई है।
बता दें कि 7 जुलाई की रात गांव त्रिकोलिया निवासी अरुण कुमार शाह के घर से चोरों ने कमरे की खिड़की काटकर अलमारी में रखा 32 बोर का लाइसेंसी रिवाल्वर, पंच हजार की नगदी और कुछ कीमती बर्तन चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जल्द खुलासे का दावा किया था, लेकिन 25 दिन बीत गए और अब तक कोई सुराग तक हाथ नहीं लगा। लाइसेंसी हथियार की चोरी कोई मामूली चोरी नहीं होती, यह कानून-व्यवस्था के लिए खतरे की घंटी है। बावजूद इसके पुलिस की निष्क्रियता और लापरवाही बताती है कि या तो मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया या फिर जानबूझकर ढिलाई बरती जा रही है। अब पीड़ित अरुण शाह को खुद आशंका है कि ज्यादा दिन बीत जाने पर रिवाल्वर का पता लगाना पुलिस के लिए नामुमकिन हो जाएगा। क्या संपूर्णानगर पुलिस अपराधियों की पकड़ से बाहर निकल चुकी है या फिर खुद ही सुस्त हो गई है। पुलिस की चुप्पी अब जनता की सुरक्षा पर सवाल बन चुकी है।
