रामपुर : केमरी में तालाब में डूबा बालक, मचा कोहराम
सूचना के बाद मौके पर दौड़ी पुलिस
रामपुर, अमृत विचार: आठ साल के बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को बाहर निकाला। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
केमरी थाना क्षेत्र के माजुल्लानगर निवासी शाकिर का आठ साल का बेटा अहद शाम के समय घर के बाहर खेल रहा था। खेलते हुए वह तालाब के पास पहुंच गया। उसके बाद वह तालाब में डूबने लगा। उसके चीख चिल्लाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। उसके बाद तलाश शुरू कर दी। करीब एक घंटे के बाद उसके शव को बाहर निकाला। शव को देखकर परिजनों ने रोना पीटना मचा दिया। केमरी एसओ हिमांशु चौहान ने बताया कि नाले में बालक डूब गया था। उसका शव मिल गया है।
ये भी पढ़ें - रामपुर : सवारी बिठाने के विवाद में ई-रिक्शा चालक की हत्या
