UP:पत्नी बोली पति से-तुम्हे छोड़ दूंगी लेकिन रील बनाना नहीं छोड़ूंगीं...टूटने की कगार पर था रिश्ता
संभल, अमृत विचार। पत्नी द्वारा फिल्मी गीतों पर रील बनाकर वायरल करने के शौक की वजह से महज 19 महीने में ही रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया। विवाद के बाद पति पत्नी अलग हो गए। एक दूसरे पर आरोप लगाकर पुलिस में शिकायतें भी दर्ज कराईं। अब परिवार परामर्श केंद्र पर काउंसलर ने पति पत्नी को समझाया तो पत्नी रील न बनाने की बात पर सहमत हो गई। इसके बाद शादीशुदा जिंदगी फिर से पटरी पर लौट आई।
थाना बनियाठेर के गांव निवासी एक युवती की शादी 2024 जनवरी महीने में जुनावई थाने के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। युवती को फिल्मी गीतों पर रील बनाने का शौक था। शादी के बाद भी वह रील बनाकर वायरल करने लगी। पत्नी का ये शौक पति को बिल्कुल पसंद नहीं था। उसने मना किया लेकिन पत्नी नहीं मानी तो विवाद शुरू हो गया। पत्नी ने साफ कह दिया कि वह उसे छोड़ देगी लेकिन रील बनाना नहीं छोड़ेगी और नाराज होकर मायके चली गई।
इस बीच पति व ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। यह मामला पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र पर पहुंचा तो पति ने बताया कि उसकी पत्नी रील बनाकर डालती है। गांव के लड़के उल्टे सीधे कमेंट करते हैं जो उसे पसंद नहीं है। उसे बेइज्जती महसूस होती है। काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय ने रिश्ते की अहमियत समझाई तो वह रील न बनाने पर सहमत हो गई। पति भी उसे साथ ले जाने के लिए राजी हो गया। दोनों हंसी-खुशी घरलौट गए।
