लोन नहीं मिला, महीनों से बैंकों के चक्कर काट रहे युवा... मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में परेशान हो रहे आवेदक
लखनऊ, अमृत विचारः मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण देने की घोषणा की गई थी। योजना का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और नए व्यवसायों को बढ़ावा देना है। लेकिन इस योजना की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।
राजधानी में सैकड़ों युवाओं ने योजना के तहत आवेदन किया है। दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद अधिकांश आवेदकों को अब तक ऋण प्राप्त नहीं हो पाया है। कई युवाओं को महीनों से बैंक शाखाओं के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, जहां बैंक कर्मचारियों द्वारा उन्हें टालमटोल कर परेशान किया जा रहा है। कुछ मामलों में तो युवाओं से अतिरिक्त दस्तावेज की मांग कर, फिर भी ऋण देने से इनकार कर दिया गया।
अलीगंज निवासी रितेश वर्मा ने बताया कि मैंने मार्च में आवेदन किया था, सभी दस्तावेज समय पर जमा कर दिए, लेकिन बैंक हर बार नया बहाना बनाकर लौटा देता है। अब तक मुझे लोन नहीं मिला है।
एक अन्य आवेदक, मटियारी के डाल्टन श्रीवास्तव ने कहा कि एसबीआई के बैंक मैनेजर साफ कह देते हैं प्रक्रिया में समय लगेगा इंतजार करे। उन्होंने बताया कि उनको दो महीने हो गये मगर ऋण की प्रक्रिया अभी चल ही रही है। युवाओं की मानें तो उन्हें योजना से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बैंकों की बेरुखी ने उनका हौसला तोड़ दिया है।
वर्जन-बैंकों को सख्त निर्देश दिये गये है कि प्रपत्रों को शीघ्र निपटाकर लोन की प्रक्रिया को पूरा किया जाये। किसी भी आवेदक को परेशान न किया जाये।
मनीष पाठक, जिला अग्रणी प्रबंधक
यह भी पढ़ेंः फर्जी EPIC नंबर विवाद: तेजस्वी यादव की बढ़ीं मुश्किलें, चुनाव आयोग ने शुरू की जांच
