वृंदावन योजना में पड़ाव घर के बाहर सड़क तक फैला कूड़ा, लॉयन इन्वायरो पर जुर्माना लगने के बाद भी नहीं सुधरे हालात
लखनऊ, अमृत विचार: नगर निगम जोन 8 के वृंदावन योजना कालोनी में सेक्टर 7 स्थित पड़ाव घर के बाहर सड़क तक कूड़ा फैला है। दुर्गंध के कारण कालोनीवासियों का यहां से निकलना दुश्वार है। पड़ाव घर के बाहर गंदगी के बीच पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। जिम्मेदारों की लापरवाही का आलम यह है कि यहां सप्ताहिक बाजार दो दिन लगता है। जिसमें सैकड़ों दुकानदार दुकानें लगाते हैं। इसके अलावा बाजार में हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं। बदबू और गंदगी के बीच लोग गुजरते हैं। इससे बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।
30 जुलाई को सेक्टर 8 में जोनल अधिकारी अजीत राय ने निरीक्षण करके गंदगी मिलने पर संस्था लॉयन इन्वायरो पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने के साथ सुधार की चेतावनी जारी की थी। इसके बाद भी संस्था पड़ाव घरों से समय पर कूड़ा उठा रही न सड़कों पर झाड़ू लगा रही। कंपनी की लापरवाही से सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है।
यह भी पढ़ेंः 'ChatGPT' बना रहा छात्रों को मानसिक ग्रसित..., मनोचिकित्सकों ने जताई चिंता
