World Breastfeeding Week: स्तनपान से बच्चे को रोगों का खतरा कम, मां को भी फायदा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पीजीआईस/ लखनऊ, अमृत विचार : नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध अमृत समान है। यह पोषण देने के साथ कई बीमारियों से भी बचाता है। यह जानकारी संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में विश्व स्तनपान सप्ताह पर शनिवार को हुई कार्यशाला में विशेषज्ञों ने साझा की। बताया कि स्तनपान करने वाले बच्चों में मोटापा, दस्त, निमोनिया और एलर्जी जैसी बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है।

निदेशक डॉ आरके धीमन ने बताया कि स्तनपान न सिर्फ बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी है, बल्कि इससे माताओं को भी स्तन व डिम्बग्रंथि कैंसर और टाइप 2 मधुमेह से बचाव होता है। नवजात और बाल रोग विशेषज्ञों ने मौजूद गर्भवती महिलाओं को बताया कि मां का पहला पीला गाढ़ा दूध शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है। इस अवसर पर नर्सों, स्तनपान सलाहकारों और पीजी छात्रों ने भी स्तनपान की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जन्म के पहले घंटे में स्तनपान शुरू करने से नवजात मृत्यु दर में भी कमी आती है। गौरतलब है कि हर साल एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। पीजीआई में इस अवसर पर जनजागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः BJP President: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद... उत्तर प्रदेश इकाई को मिल सकता नया प्रमुख 

संबंधित समाचार