लखीमपुर खीरी: शराब की बोतल से महिला पर हमला...रिवॉल्वर लहराकर दबंग युवक ने दी धमकी
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला मिश्राना में नशे की हालत में घर में घुसे एक युवक ने महिला के विरोध करने पर उसके सिर पर शराब की भरी बोतल मार दी, जिससे महिला का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर गई। बाद में रिवॉल्वर लहराकर जान से मारने की धमकी दी। घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के पति ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
मोहल्ला मिश्राना निवासी नवीन गुप्ता ने बताया कि मोहल्ला सिकटिहा निवासी अमरेंद्र सिंह का उसके घर आना-जाना था। शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे अमरेंद्र सिंह नशे की हालत में उनके घर आया। पत्नी रेखा गुप्ता के दरवाजा खोलते ही वह घर में आ गया। आरोपी के हाथ में शराब की बोतल थी। पत्नी ने जब नशे की हालत में होने और शराब की बोतल के साथ आने का विरोध किया तो वह भड़क गया। आरोप है कि गाली गलौज करते हुए उसकी पत्नी पर शराब से भरी बोतल मार दी। इससे पत्नी का सिर फट गया और वह लहूलहुान होकर जमीन पर गिर गई।
पत्नी की चीख पुकार सुनकर जब वह उसे बचाने दौड़े तो आरोपी ने अमरेंद्र ने लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी और गोली मारने की धमकी दी। नवीन ने हिम्मत जुटाई और सूझबूझ दिखाते हुए रिवॉल्वर छीनकर यूपी 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइसेंसी रिवाल्वर कब्जे में ले लिया और आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली आई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। घायल महिला के पति ने आरोपी के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
