Bareilly: कैंट रेलवे कॉलोनी के आवास जर्जर, हादसे का सता रहा डर
बरेली, अमृत विचार। बरेली कैंट रेलवे कॉलोनी के आवास जर्जर हैं। बरसों ने इन आवासों की मरम्मत की सुध नहीं ली गई है। बारिश में दीवारों की दरारों से पानी टपकता है और सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीव आसानी से घरों में घुस आते हैं। हैरानी की बात है कि इसके बाद भी रेल अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
कई क्वार्टरों की छतों से पानी गिर रहा है। दीवारें नम और काली हो चुकी हैं। फर्श जगह-जगह से उखड़ चुका है। रेल कर्मी और उनके परिवार के सदस्य इन जर्जर आवासों में खतरे के बीच रह रहे हैं। अब तक न रेलवे प्रशासन ने मरम्मत कराई, न ही वैकल्पिक आवास की व्यवस्था की है। रेल कर्मी ने बताया कि हर वक्त हादसे का डर बना रहता है। एक दिन पहले कोठरी में दो सांप निकले थे। अब उसमें सोने से डर लगता है।
कॉलोनी के कई हिस्सों में सीवर ओवरफ्लो है, जिससे बदबू आ रही है। गंदगी फैली हुई है। कुछ क्वार्टरों में बिजली के तार खुले पड़े हैं, जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। रेलवे यूनियन के सदस्यों ने इस मुद्दे को कई बार रेल प्रशासन के समक्ष उठाया, लेकिन केवल आश्वासन ही मिले। जबकि कैंट स्टेशन का यह इलाका सुरक्षा दृष्टि से अति संवेदनशील माना जाता है, ऐसे में कर्मचारियों का इस तरह खतरनाक हालात में रहना सवाल खड़ा करता है। रेल अफसरों के अनुसार इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजा गया है, जिसे मंजूरी और बजट मिलने में समय लगेगा।
