Bareilly: मांझे की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की गर्दन कटी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक का शहामतगंज में चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई। आसपास मौजूद लोगों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मढ़ीनाथ निवासी अभिषेक मौर्य (18) शनिवार देर रात स्कूटी से नगर निगम के पास स्थित सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर शहामतगंज की तरफ गए थे। जैसे ही वह कुछ दूर पहुंचे कि अचानक मांझे की चपेट में गर्दन आ गई। गर्दन कट कर पूरी तरह से लहूलुहान हो गई।

चाइनीज मांझे साथ दो गिरफ्तार
किला थाना पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले दो आरोपियों को ईंट भट्टे के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 180 चरखी चाइनीज मांझा भी बरामद हुआ है। इन दोनों आरोपियों से दूसरे जिलों के लोग मांझा खरीदने आते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रेती जखीरा निवासी शहनवाज वेग और रिजवान खान के रूप में हुई है। किला थाना प्रभारी सुरेश चन्द गौतम ने बताया कि यह मांझा आरोपियों ने सराय खां निवासी अनस से खरीदा था। पुलिस अनस को भी नामजद कर उसकी तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार