लखनऊ में साइबर जालसाजों ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर की पत्नी समेत चार लोगों के खातों से निकाले 10.48 लाख रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी लखनऊ में साइबर अपराधियों ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर की पत्नी समेत चार लोगों को निशाना बनाकर कुल दस लाख की ठगी कर डाली। अलग-अलग तरीकों से ठगी की इन वारदातों ने पुलिस व साइबर सेल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रिटायर्ड ब्रिगेडियर की पत्नी से 3.67 लाख की ठगी : महानगर कोतवाली अंतर्गत पेपर मिल कॉलोनी स्थित मेट्रो सिटी निवासी रिटायर्ड ब्रिगेडियर आरएन रस्तोगी की पत्नी आरती रस्तोगी ने 25 जुलाई को कस्टमर केयर नंबर पर वॉशिंग मशीन की शिकायत की थी। शिकायत के जवाब में आए फर्जी लिंक को ओपन करते ही पांच बार में ₹3.67 लाख खाते से निकल गए। मामले की रिपोर्ट महानगर कोतवाली में दर्ज कराई गई है।

शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा, डेढ़ लाख गंवाए : बीकेटी के बरगदी स्थित रामेंद्र विहार कॉलोनी निवासी श्वेता गौतम के मोबाइल पर 24 जुलाई को एक फोन और मैसेज आया। शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर उनसे ₹1.50 लाख ट्रांसफर करा लिए गए।

इंस्टैंट लोन के नाम पर ₹4.94 लाख का चूना : विकासनगर सेक्टर-1 निवासी अभिषेक अग्रवाल के बैंक खाते में 30 जुलाई को साइबर ठगों ने दो लोन (₹2.20 लाख व ₹5.75 लाख) अप्रूव कराए और तुरंत ही ₹4,94,797 की रकम निकाल ली। पीड़ित ने बैंक और पुलिस से शिकायत की है।

कोरियर कॉल बन गया जाल, ₹36,708 की ठगी : इंदिरा नगर बी-ब्लॉक निवासी सोनल भाटिया, जो ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं, को 14 जुलाई को कोरियर डिलीवरी के नाम पर फोन आया। उसके बाद तीन ट्रांजैक्शन में ₹36,708 उनके खाते से पार हो गए। पति कपिल भाटिया ने गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर सेल अधिकारियों ने बताया कि सभी मामलों में जांच की जा रही है। पीड़ितों को बैंक से ट्रांजैक्शन डिटेल्स मंगवाने को कहा गया है। जल्द ही जालसाजों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-साइबर ठगी का पर्दाफाश : फर्जी फर्म बनाकर 29.25 लाख की ठगी करने वाले चार गिरफ्तार

संबंधित समाचार