हाथरस: पड़ोसी ने घर में घुस दलित विधवा से किया रेप, केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सहपऊ क्षेत्र में एक दलित विधवा से दुष्कर्म के आरोप में उसके पड़ोसी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के सहपऊ थाना क्षेत्र स्थित एक कस्बे में रहने वाली करीब 40 साल की एक दलित विधवा दो/तीन अगस्त की रात अपने घर में सोई थी। उसके कमरे का दरवाजा खुला रह गया था।

रात करीब तीन बजे घर के पड़ोस में रहने वाला ठाकुर रामकिशन उसके कमरे में घुस आया और उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।  उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देकर रामकिशन भाग गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित पाठक ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार