बारिश से सड़कों पर भरा घुटनों तक पानी, बीच में बंद हो गए वाहन, घराें और दुकानों तक जलभराव
लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी में रविवार को लगातार 9 घंटे में गलियों से लेकर निचली बस्तियां तक जलमग्न हो गईं। घराें और दुकानों तक पानी भर गया। सड़कों पर जलभराव के बीच फंसे कई वाहन बंद हो गए, उन्हें धक्का देकर निकाला गया। नगर निगम के अमले ने कई जगह पंपिंग सेट लगाकर सड़कों और बस्तियो का पानी निकाला। देर शाम तक घरों में भरा पानी लोग निकालते रहे।मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
.jpg)
सावन की शुरुआत झमाझम बारिश से हुई थी, बीच में कुछ दिन मेघ राजधानी से दूर हो गए थे। उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था। पिछले सप्ताह से फिर मानसून राजधानी पर मेहरबान हुआ और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। अब सावन के केवल छह दिन शेष हैं। जाते-जाते शनिवार रात से रविवार पूरा दिन झमाझम बारिश से सावन ने शहर को पानी से सरोबार कर दिया। पूरा दिन हुई बारिश से बस्तियों से लेकर सड़कों तक घुटनों के ऊपर तक पानी भर गया। सड़क पर जलभराव होने से वाहन बंद हो गए।
.jpg)
लोग धक्का लगाकर वाहन ले जाते नजर आए। गलियों में पानी भरने से लोग दिन भर घरों में कैद रहे। इसके साथ ही नगर निगम के नाले और नालियों की सफाई के दावों की पोल खुल गई। नगर निगम के कंट्रोल रूम पर जलभराव के साथ कई जगह पेड़ गिरने की शिकायतें आईं। इन्दिरा नगर, गोमती नगर, पीजीआई, वृंदावन योजना, म्युनिसिपल स्कूल हजरतगंज के पास पेड़ गिरने की शिकायत आई। नगर निगम की टीम ने जलनिकासी कराने के साथ सड़क से पेड़ हटवाए।
गोमती नगर, वृंदावन योजना, चिनहट, इन्दिरा नगर सहित कई जगह हुआ जलभराव
.jpg)
गोमती नगर के अम्बेडकर चौराहा, उच्च न्यायालय और लोहिया अस्पताल के पास और गोमती नगर विस्तार में कई जगह जलभराव हुआ। इससे सड़क पर पानी भर गया। इन्दिरा नगर, चिनहट, अंसल, वृंदावन योजना, सुल्तानपुर रोड, सरोजनी नगर, ऐशबाग, पारा, आशियाना आदि क्षेत्रों में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
.jpg)
बारिश के कारण शनिवार को गोमती नगर, इन्दिरा नगर आदि क्षेत्रों में जबर्दस्त जलभराव हुआ था। लोहिया अस्पताल के सामने ट्रैफिक रोकना पड़ा था। इसे देखते हुए नगर निगम की टीमें रविवार को फील्ड में सक्रिय रहीं। शनिवार को कई जगह जलनिकासी के लिए लगाए गए पम्प रविवार को भी चालू रहे। कंट्रोल रूम से आने वाली शिकायतों का जोनवार मौजूद टीमों ने निस्तारण कराया।
मेंटीनेंस काम के चलते शहर के कई इलाकों में ठप रहेगी बिजली आपूर्ति
राजधानी के कई इलाकों मे सोमवार को केबिल तार, बिजली के खंभे सहित कई मेंटीनेंस के काम किए जायेंगे। इसके चलते बिजली उपभोक्ताओं को घंटो बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। विकासनगर उपकेंद्र के कल्याणपुर में होने वाले मेंटीनेंस काम के चलते सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के जानकी प्लाजा सेक्टर-जी, विशाल अस्पताल सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। इसके साथ ही अहिबरनपुर उपकेंद्र के शिवलोक और घना का पुरवा में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
9 घंटे तक हुई बारिश ने किया सराबोर
रविवार को लगातार 9 घंटे तक हुई बारिश में लखनऊ सराबोर हो गया। दिनभर सूरज नहीं निकला और काले घने बादल छाए रहने से अंधेरा छाया रहा।
.jpg)
इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलीं। शनिवार सुबह 8:30 से रविवार सुबह 8:30 बजे तक 19.1 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़े : आजादी के बाद विलुप्त हो गईं 10 हजार नदियां, अब 500 बची
