पीलीभीत: ईट से कुचलकर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट...पशुशाला जाते वक्त किया हमला
बीसलपुर, अमृत विचार। घर से पशुशाला जाने के लिए बुजुर्ग की गांव के ही युवक ने हत्या कर दी। गाली गलौज का विरोध करने पर आरोपी ने ईट से मुंह पर कई वार किए। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज जांच कर रही है। आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
घटना सोमवार रात की है। ग्राम परसिया निवासी 60 वर्षीय ढाकनलाल घर से गांव में नहर के पास स्थित पशुशाला जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें नहर के पास गांव का ही एक व्यक्ति मिला, जोकि नशे में गाली गलौज कर रहा था। जब उसे गाली देने से मना किया तो वह बुजुर्ग पर हमलावर हो गया। आरोपी ने ईट से उनके मुंह पर कई वार कर ढाकनलाल की हत्या कर दी। मरने से पहले की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो ढाकन लाल नहर के पास लहूलुहान पड़े थे।
कुछ ही देर में सूचना पाते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ प्रगति चौहान भी आ गई। पुलिस ने जानकारी कर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। रात में ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या की घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा रहा।
