VIDEO: चलती वैन से शव गिराकर भागा एंबुलेंस चालक... 100 मीटर तक घिसटता रहा स्ट्रेचर पर लदा शव
गोंडा, अमृत विचार: सोमवार को लखनऊ से एक युवक का शव लेकर गोंडा जा रहा एक एंबुलेंस चालक बालपुर कस्बे के समीप चलती वैन से शव को बीच सड़क गिराकर भाग निकला। शव को नीचे गिराकर भाग रहे एंबुलेंस चालक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की एंबुलेंस चालक तेज रफ्तार से वैन को लेकर आता है और भीड़ को चीरते हुए आगे निकल जाता है। लोग चिल्लाते हुए वैन के पीछे दौड़ते हैं लेकिन वह रुकने के बजाय शव को स्ट्रेचर समेत नीचे गिराकर भाग जाता है। इस पूरे घटनाक्रम में स्ट्रेचर पर लदा शव करीब 100 मीटर तक एंबुलेंस के पीछे सड़क पर घिसटता हुआ दिखाई दे रहा है।
मामला जिले के जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के बालपुर जाट गांव का है जहां चार दिन पहले हुई मारपीट की वारदात में ह्रदयलाल नाम का युवक घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर गया था जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन एंबुलेंस से उसका शव लेकर गांव लौट रहे थे। शव के इंतजार में गांव के लोग सड़क पर जमा थे। एंबुलेंस मौके पर पहुंची तो चालक ने भीड़ देखकर एंबुलेंस को रोकने के बजाय उसकी स्पीड बढा दी। परिजन एंबुलेंस रोकने के लिए उसके पीछे दौड़ते रहे लेकिन चालक तेज रफ्तार से एंबुलेंस भगाता रहा। इस दौरान एंबुलेंस में बैठे कर्मियों ने शव को स्ट्रेचर समेत नीचे लटका दिया। स्ट्रेचर के साथ मृतक का शव करीब 100 मीटर तक नीचे सड़क पर घिसटता रहा और फिर स्ट्रेचर समेत नीचे गिर गया। शव को नीचे गिराकर एंबुलेंस चालक तेज रफ्तार से भाग निकला। इससे आक्रोशित परिजन बीच सड़क पर शव रखकर धरने पर बैठ गए। उन्हे हटाने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। चलती एंबुलेंस से शव को नीचे गिराने का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/AmritVichar/status/1952628892302250337
यह था पूरा मामला
कोतवाली देहात क्षेत्र के बालपुर जाट गांव के रहने वाले ह्रदयलाल ने गांव के ही एक व्यक्ति से 200 रुपये उधार ले रखा था लेकिन उसे लौटा नहीं सका था। इसी को लेकर चार दिन पहले ह्रदयलाल की पिटाई कर दी गयी थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए लखनऊ के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
चार नामजद आरोपी गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्द कर लिया है। पुलिस के मुताबिक सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गयी है। ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए प्रशासन सतर्क है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
एक अगस्त को बालपुर जाट गांव में मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें प्रहलाद नाम का व्यक्ति घायल हो गया था। इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। एंबुलेंस से जब उसके शव को उसके घर लाया जा रहा था तो वैन में मौजूद उसके पकिजनों ने दूसरे के बहकावे में आकर सड़क जाम करने की नीयत से शव को एंबुलेंस से नीचे गिरा दिया। फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को दूसरे वाहन में रखवा कर सम्मान पूर्वक उसके घर पहुंचवाया। मामले में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है।
- आनंद राय, सीओ नगर
यह भी पढ़ेंः भाजपा के साथ गठबंधन की बात पर भड़की बसपा प्रमुख मायावती, कहा- घिनौने हथकंडों से हमेशा रहें सावधान
