बदायूं: ड्यूटी खत्म कर लौट रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

इस्लामनगर, अमृत विचार। थाना इस्लामनगर क्षेत्र के रुदायन से मंगलवार सुबह ड्यूटी से वापस लौट रहे सिपाही टीपू सुल्तान की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह बाइक से वापस अपने इस्लामनगर स्थित आवास पर लौट रहे थे। प्रभारी निरीक्षक ने मौके मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

मूलरूप से जिला संभल के थाना बहजोई क्षेत्र के गांव आनंदपुर निवासी टीपू सुल्तान (45) सिपाही थे। वह कस्बा इस्लामनगर में ग्रीन फॉर्म हाउस के पास अपनी पत्नी सहाना और दो बेटियों व तीन बेटों के साथ रहते थे। उनकी ड्यूटी पीआरबी पर लगी थी। मंगलवार सुबह ड्यूटी खत्म करने के बाद वह बाइक से वापस लौट रहे थे। सुबह लगभग 8 बजे गांव कुंदावली के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। 

हादसे में टीपू सुल्तान गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। घायल सिपाही को रुदायन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।

संबंधित समाचार