Bareilly: अब बरेली को कोई दंगा ग्रस्त नहीं कह सकता...नाथ कॉरिडोर बना शहर की पहचान-सीएम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली कॉलेज जनसभा स्थल पर पहुंचे। भारत माता के जयकारों के साथ उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित करने के साथ आवास योजनाओं के लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी। इससे पहले डमरूओं से सीएम का स्वागत किया गया।

2200 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2200 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें 1258 करोड़ रुपये की 222 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1004 करोड़ रुपये की 322 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा जब अच्छी सरकार आती है तो विकास और समृद्धि साथ लेकर आती थी।

2017 से पहले बरेली में होते थे दंगे

बरेली में 2017 से पहले बरेली में आए दिन बड़े दंगे होते थे। बरेली एक दंगाग्रस्त जनपद बन गया था। लेकिन आज नाथ कॉरिडोर बरेली की पहचान बन रही है। बाबा अलखनाथ, बाबा त्रिवटी नाथ, बाबा वनखंडी नाथ, बाबा धोपेश्वर नाथ, बाबा तपेश्वर नाथ, बाबा मढ़ीनाथ, बाबा पशुपति नाथ मंदिर के लिए नाथ कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है।

तुष्टिकरण नहीं विकास से दिया संतुष्टिकरण

सीएम ने कहा कि पूर्व की सरकारें बांटने का काम करती थीं। वोट बैंक की राजनीति के माध्यम से तुष्टिकरण पराकाष्ठा को पूर्ण करती थीं, सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को सम्मान दिया जाता था। मगर भाजपा की सरकार तुष्टिकरण नहीं बल्कि विकास के जरिए जनता की संतुष्टिकरण का माध्यम बन रही है। विरासत को विकास कार्यों के साथ जोड़ रही है।  न्यू बरेली के रूप में बरेली विकास प्राधिकरण और नगर निगम में तमाम परियोजनाओं को पूरा करके दिखाया है। जिसके परिणाम दिख रहे हैं।

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश हुई

अब कोई बरेली को कोई दंगा ग्रस्त नहीं कह सकता। सीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा के बदनाम करने की कोशिश की गई।सीएम ने कहा जो आयोजन समग्र समाज की एकता के माध्यम बनेंगे, समाज विरोधी तत्व उनको बदनाम करने की कोशिश करेंगे और षणयंत्र रचेंगे, छद्म वेष में ऐसे लोगों को भेजेंगे जो सारे माहौल को खराब करते हैं। लेकिन समाज की जागरूकता और पुलिस की तत्परता के कारण ऐसे तत्व बेनकाब होते हैं। बरेली में कांवड़ यात्रा के दौरान जलाभिषेक कर अपनी सेवा को महादेव को अर्पित किया। पिछली सरकारें दंगों के साथ लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा करती थीं। मगर डबल इंजन की भाजपा सरकार भयमुक्त वातावरण देकर विरासत और विकास को जोड़कर लोगों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। 

बरेली में प्रतिव्यक्ति आय में हुई वृद्धि

बरेली में प्रतिव्यक्ति आय में वृद्धि हुई है। यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इन कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों से चर्चा भी हुई। शासन के अधिकारी इनके क्रियान्वयन को लेकर काम कर रहे हैं। बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं के विकास को एक नई उड़ान मिलने वाली है। जब अच्छे जन प्रतिनिधि मिले हैं वो विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। सबका साथ सबका विकास प्रधानमंत्री का संतुष्टिकरण का मंत्र है। जिसमें हर वर्ग को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन अगर कोई मानता है कि उनके लिए पिछली सरकारों की तर्ज पर पिक एंड चूज के जरिए योजनाएं बनेंगी तो अब नहीं हो सकता क्योंकि ये नया भारत है, जो योजनाओं में भेदभाव नहीं करता है। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति