झारखंड के हिस्ट्रीशीटर की यूपी STF से मुठभेड़ में एनकाउंटर,  AK-47 और पिस्टल बरामद 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज , अमृत विचार। प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित शिवराजपुर चौराहे के पास बृहस्पतिवार को हत्या के कई मामलों में वांछित एक अपराधी विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया।  एसटीएफ प्रयागराज टीम ने कई हत्याओं के वांछित माफिया अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह निवासी जे सी मल्लिक रोड, धनबाद, झारखंड अपने साथी के साथ बीती रात करीब तीन बजे शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ प्रयागराज के रास्ते प्रयागराज जाने वाला है, जहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। 

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि एसटीएफ को विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली थी कि झारखंड के धनबाद का निवासी ‘हिस्ट्रीशीटर’ आशीष रंजन उर्फ ‘छोटू सिंह’ अपने एक साथी के साथ किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयागराज जा रहा है। इस जानकारी पर प्रयागराज एसटीएफ टीम ने घेराबंदी कर शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ के नजदीक घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अपराधी छोटू ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से एके 47 और  पिस्टल से फायर किया जिससे प्रयागराज के तीन कर्मचारी व अधिकारी जेपी राय प्रभंजन व रोहित बाल बाल बचे।

Untitled design (51)

उन्होंने बताया कि इस गोपनीय सूचना के आधार पर एसटीएफ की प्रयागराज इकाई की एक टीम आरोपी को पकड़ने के लिए शिवराजपुर चौराहे के पास पहुंची। इस दौरान अभियुक्त आशीष रंजन वहां से गुजरा एसटीएफ ने उसे ललकारा तो उसने एके-47 राइफल और 9 एमएम पिस्तौल से एसटीएफ टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में अपराधी छोटू को घायल होने के उपरांत जीवन रक्षा के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। इस दौरान मौके से एक-47 राइफल,  9 एमएम पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस, खोखा कारतूस तथा एक बाइक बरामद हुई ।

बताया कि इस गोलीबारी में एसटीएफ के तीन जवान जेपी राय, प्रभंजन और रोहित बाल-बाल बच गए। जवाबी गोलीबारी में रंजन को गोली लग गई। उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, 9 एमएम पिस्तौल, भारी मात्रा में कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की। आगे की कानूनी कार्यवाही और जांच जारी है। 

ये भी पढ़े : UP Police Encounter: पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड में यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो इनामी बदमाशों को एनकाउंटर में किया ढेर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति