वाराणसी में स्पा की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट: गेस्ट हाउस संचालक गिरफ्तार, पुलिस कर रही बैंक खातों जांच  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी-2) ने बुधवार शाम को बाबतपुर इलाके में एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री, हुक्का सेट और अन्य सामान बरामद किये गये। पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) सरवणन टी. ने बताया कि सूचना मिली थी कि गेस्ट हाउस में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। 

फूलपुर और शिवपुर थानों की पुलिस के साथ एसओजी-2 के प्रभारी अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई। इस दौरान चार युवतियों और छह युवकों को मौके से हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया। इनमें कुछ युवतियां जिले से बाहर की थीं। 

गेस्ट हाउस संचालक बड़ागांव निवासी अर्जुन और सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। गेस्ट हाउस के रजिस्टर की जांच की जा रही है और संचालकों के बैंक खातों की भी पड़ताल की जा रही है। 

ये भी पढ़े : वाराणसी में 97 करोड़ की लगत से होगा नगर निगम के नए सदन भवन का निर्माण: योगी सरकार ने दी अनुमति, आधुनिक सुविधाओं से होगा युक्त

संबंधित समाचार