मामूली टक्कर पर महिला ने छात्र को मारा, चुकानी पड़ी हर थप्पड़ की कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार । अशोक मार्ग स्थित श्रीराम टॉवर के सामने बुधवार को एक निजी कोचिंग संस्थान के छात्र और महिला के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। हुआ कुछ यूं कि छात्र की बाइक और महिला की कार के बीच मामूली टक्कर हो गयी। इस मामूली टक्कर के बाद तैश में कार से उतरी महिला ने छात्र को पांच थप्पड़ जड़ दिए। छात्र ने महिला से पूछा क्यों मारा के सवाल पर महिला भड़क गई। इसकी सूचना छात्र ने साथियों को दी। कुछ ही मिनटों में कोचिंग संस्थान के और छात्र व हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंच गयी। आपबीती बताने के बाद छात्र ने सरेआम बेइज्जती का हर्जाना मांगा। न मिलने पर प्रतिउत्तर देने की बात कही। मामला बढ़ता देख पुलिस ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। प्रत्येक थप्पड़ की एवज में महिला ने पांच हजार रुपये का हर्जाना देकर गलती मानी और फिर चली गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 2 बजे कार सवार महिला पति संग जा रही थी। जबकि छात्र कोचिंग से घर के लिए जा रहा था। श्रीराम टॉवर के सामने कार और बाइक के बीच मामूली टक्कर हो गयी। इस पर कार से उतरी महिला ने छात्र को पांच थप्पड़ जड़ दिए। मामूली टक्कर पर पिटाई से छात्र का पारा चढ़ गया और वह बीच सड़क पर चिल्लाने लगा। कुछ ही देर में पुलिस और अन्य छात्र भी वहां पहुंच गए।

पुलिस ने महिला को देख छात्र से ही पूछताछ शुरु कर दी। इस पर छात्र भड़क गया। भड़के छात्रों ने कहा कि मुझे भी बदला लेना है। भले ही मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, लेकिन पहले महिला से पूछिए कि इसने क्यों मारा? अगर इन पर कार्रवाई नहीं की तो संस्थान के और छात्र आएंगे। गाड़ी का नंबर नोट कर लिया गया है। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए महिला को पति के सामने डपटा और मॉफी मांगने के लिए कहा। इस पर छात्र ने कहा कि मारने का हर्जाना देने के बाद ही यह यहां से जाएंगी। अगर हर्जाना नहीं दिया तो किसी भी तरह से बदला लूंगा। फिर चाहे जेल जाना पड़े। मामला बिगड़ता देख महिला ने पांच हजार हर्जाना अदा किया।

संबंधित समाचार