UP : ऑनलाइन गेम में गंवाई रकम...कर्ज चुकाने को अपने ही अपहरण की साजिश रच मांगी फिरौती

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

अमरोहा, अमृत विचार। गांव के ही व्यक्ति से 60 हजार रुपये उधार लेकर युवक ऑनलाइन गेम में हार गया। कर्जा चुकाने का दबाव बनने पर युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रच ली। परिजनों से दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। जांच के बाद पुलिस ने साजिशकर्ता युवक को दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है।

डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरपुर के ट्रक चालक शहीदुलहक का बेटा इंजमामुल हक मुरादाबाद के एक शॉपिंग मॉल में नौकरी करता है। तीन अगस्त को वह लापता हो गया। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो गुमशुदगी दर्ज कराई।

इसी बीच परिजनों के पास एक अंजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले शख्स ने इंजमामुल हक के अपहरण की बात कह दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। अपहरण और फिरौती की बात सामने आते ही पुलिस हरकत में आ गई। तुरंत ही नंबर को ट्रेसिंग पर लगा दिया। पुलिस के मुताबिक लोकेशन पहले गाजियाबाद फिर नोएडा और बाद में दिल्ली की मिली।

प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने युवक संग अपहरणकर्ता की छानबीन शुरू कर दी। दरोगा सुधीर तोमर की अगुवाई में टीम ने लोकेशन के मुताबिक गाजियाबाद, नोएडा व दिल्ली में कई ठिकानों पर इंजमामुल हक की तलाश की। इसके बाद इंजमामुल हक को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने गांव के ही रहने वाले नईम से 60 हजार रुपये उधार लिए थे, जिसे वह ऑनलाइन गेम में हार गया था। 

इसके बाद नईम रुपये वापस करने का दबाव बना रहा था। दबाव से बचने को परिजनों से पैसे लेने के लिए उसने खुद ही अपने अपहरण व दो लाख रुपये की फिरौती का षड्यंत रचा था। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं करने पर आरोपी का शांतिभंग की धारा में चालान किया गया है।

संबंधित समाचार