Gorakhpur Airport: गोरखपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात DSC जवान ने खुद को गोली से उड़ाया

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के एम्स थाना क्षेत्र में गोरखपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात डिफेंस सिक्योरिटी कॉर्प्स (डीएससी) के जवान ने गुरुवार तड़के ड्यूटी के दौरान अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह करीब चार बजे की है, जब एयरपोर्ट पर ड्यूटी में तैनात डीएससी जवान जितेन्द्र सिंह (49) निवासी अंकोल गांव जिला छपरा बिहार ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज से मौके पर तैनात अन्य जवान और अधिकारी चौंक गये। 

घटना के बाद मेडिकल टीम बुलाई गई लेकिन तब तक जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मृतक जितेन्द्र सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद एयरपोर्ट पर डीएससी में सुरक्षाकर्मी के रूप में सेवा दे रहे थे। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस पारिवारिक या मानसिक तनाव की दिशा में जांच कर रही है। 

संबंधित समाचार