सिंगर करण औजला और यो यो हनी सिंह पर कार्रवाई: इन गानों पर महिला आयोग ने थमाया नोटिस, डीजीपी को लिखा पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

चंडीगढ़। पंजाब महिला आयोग ने गायक करण औजला और यो यो हनी सिंह द्वारा उनके नवीनतम गीतों में इस्तेमाल की गई ‘‘आपत्तिजनक भाषा’’ का स्वत: संज्ञान लिया और पुलिस को मामले की जांच करने तथा कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पंजाब पुलिस प्रमुख को लिखे पत्र में आयोग ने गायकों से 11 अगस्त को उसके कार्यालय में उपस्थित रहने को भी कहा है। 

आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने कहा कि महिला आयोग के संज्ञान में आया है कि करण औजला के गीत ‘एमएफ गबरू’ और यो यो हनी सिंह के गीत ‘मिलियनेयर’ में महिलाओं के खिलाफ ‘‘आपत्तिजनक भाषा’’ का इस्तेमाल किया गया है। ये गीत सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं। 

आयोग ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि इस मामले में कोई वरिष्ठ अधिकारी तुरंत जांच करे या विधि सम्मत कार्रवाई करे। पत्र में कहा गया है कि जांच अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए जाएं कि कार्रवाई से संबंधित स्थिति रिपोर्ट और संबंधित गायकों की उपस्थिति 11 अगस्त को आयोग के कार्यालय में सुनिश्चित की जाए। 

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि पंजाब राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2001 की धारा 12 के तहत आयोग अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए महिलाओं के अधिकारों, गरिमा और सुरक्षा के उल्लंघन से संबंधित मामलों का स्वतः संज्ञान ले सकता है। आयोग ऐसे मामलों को बेहद गंभीरता से लेता है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि महिलाओं के अधिकार, सम्मान और स्थिति की पूरी तरह से रक्षा की जाए। 

ये भी पढ़े : KBC 17 Silver Jubilee Edition : लीजेंडरी होस्ट अमिताभ बच्चन ने शुरू की कौन बनेगा करोड़पति 17 की शूटिंग, ओपनिंग एपिसोड में नए ऐलान

 

 

संबंधित समाचार