बाराबंकी : दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए काउंसलिंग वर्कशॉप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बीईओ फिज़ा मिर्जा ने कहा : "इन बच्चों में होती हैं विशेष क्षमताएं, माता-पिता करें गर्व"

बाराबंकी अमृत विचार : विकास खंड सिरौलीगौसपुर के प्राथमिक विद्यालय सैदनपुर प्रथम में गुरुवार को दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए काउंसलिंग वर्कशॉप आयोजित की गई। यह कार्यशाला समेकित शिक्षा के अंतर्गत इनवायरनमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत हुई, जिसमें 50 से अधिक अभिभावकों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) फिज़ा मिर्जा के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने वर्कशॉप में पहुंचकर खुद अभिभावकों से संवाद किया और उन्हें बताया कि दिव्यांग बच्चे सामान्य बच्चों से कम नहीं, बल्कि उनमें कई विशेष क्षमताएं होती हैं। बीईओ फिज़ा मिर्जा ने कहाकि, "आप लोग विशेष माता-पिता हैं, क्योंकि आपके बच्चे भी खास हैं। जरूरत है उन्हें समझने, आगे बढ़ाने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की।"  मास्टर ट्रेनर शिवम वर्मा और संतोष भारती ने अभिभावकों को कई स्तरों पर मानसिक, शैक्षणिक और व्यवहारिक सहयोग के तरीके बताए। कार्यशाला में विकास खंड के कई शिक्षकों ने भी सक्रिय भागीदारी की।

यह भी पढ़ें:- आखिरी बुधवार को बुद्धेश्वर मंदिर में भक्तों ने की शिव की आराधना, मंदिर आये लोगों ने मेले का लिया आनंद

संबंधित समाचार