बाराबंकी में हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय गौरव का आयोजन: धर्मपाल सिंह
त्रिवेदीगंज मंडल कार्यशाला में संगठन महामंत्री ने भरा जोश, कार्यकर्ताओं को दिए डिजिटल और जमीनी टिप्स
बाराबंकी, अमृत विचार : भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्रीय गौरव का आयोजन है।तिरंगा हर भारतीय के स्वाभिमान का प्रतीक है जिसमे प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को दिन-रात मेहनत करना है। संगठन महामंत्री गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान को धार देने के लिए त्रिवेदीगंज मंडल की कार्यशाला में पहुंचे। मां पीतांबरा लॉन में आयोजित कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस पहल के पीछे लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना एवं तिरंगे से जुड़ाव को गहरा करना है।
उन्होंने प्रत्येक जिलावासी को इस महाअभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय ध्वज संहिता में किए गए बदलाव की जानकारी कार्यकर्ताओं से साझा की।कहा कि 10 से 12 अगस्त तक प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्राएं निकालनी है,जिसमें युवामोर्चा और महिला मोर्चा की सहभागिता को प्रमुखता देनी है। उन्होंने कहा 13 से 15 अगस्त को हर घर पर तिरंगा फहराने में ताकत झोंकनी है।कोशिश यह भी हो कि नन्हे मुंह भी तिरंगा फहराने में सहभागी बने। घर पर तिरंगा फहराने की सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर साझा करने के निर्देश भी दिया।अभियान में डिजिटल सहभागिता को बढ़ाने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए।
उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा जिसमें मौन जुलूस ,संगोष्ठी एवं प्रदर्शनी आयोजित की जानी है।उन्होंने कहा कि धारा 370 समाप्त होने के बाद कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक तिरंगा आन बान शान से लहरा रहा है भारतीय तिरंगा राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में ऐतिहासिक विजय के बाद हर घर तिरंगा अभियान की अहमियत और व्यापक हो गई है । उन्होंने बताया कि तिरंगा को 15 अगस्त की शाम को सुरक्षित उतारकर रख लेना है। इस अवसर पर एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल,जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य,विधायक दिनेश रावत,संदीप गुप्ता,सुशील जायसवाल,बृजेश रावत,आरती रावत मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : छोड़े गए पानी से सरयू उफान पर, डूबे गांव, डरे लोग
