बरेली : ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बी फार्मा छात्र की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

जिला अस्पताल से ट्रेनिंग करके बाइक से घर लौट रहा था छात्र

सीबीगंज, अमृत विचार। जिला अस्पताल से ट्रेनिंग कर वापस घर लौट रहे बी फार्मा के छात्र को बजरफुट बजरी भरी टैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाय गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के लोधीनगर निवासी लवकुश गुप्ता (20) पुत्र शिवमंगल गुप्ता बी फार्मा तृतीय वर्ष का छात्र था। उसकी जिला अस्पताल में ट्रेनिंग में चल रही थी। वह गुरुवार की दोपहर ट्रेनिंग कर बाइक से वापस घर लौट रहा था। वह जैसे ही राजकीय पॉलिटेक्निक के सामने पहुंचा इसी बीच परसाखेड़ा की ओर से तेज गति से आ रही बजरी- बजरफुट लदी टैक्टर ट्रॉली के चालक ने अचानक कट पर धर्मकांटा पर तुलवाने के लिए मोड़ दी। इसी दौरान बरेली की ओर आ रहा बाइक सवार लव कुश टैक्टर ट्राली में घुस गया, टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटनास्थल पर आसपास के स्थानीय लोगों ने घायल को शहर के निजी अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लव कुश चार भाइयों अनमोल, रतन गुप्ता, कृष्णा गुप्ता में सबसे छोटा था। मां सरोज गुप्ता समेत परिवार के सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति