लखनऊ में बनेगा 50 बेडेड नया संयुक्त चिकित्सालय, maternity समेत Specialties के मिलेंगे चिकित्सक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में फैजुल्लागंज के दाऊदनगर में 50 बेड का नया संयुक्त चिकित्सालय बनेगा। राज्य सरकार ने इसकी मंजूरी देते हुए सात करोड़ 72 लाख 56 हजार के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इतना ही नहीं, पांच करोड़ 73 लाख 75 हजार रूपए की पहली किश्त भी जारी कर दिया है। 

उक्त आदेश चिकित्सा अनुभाग छह के संयुक्त सचिव आनन्द कुमार राय ने स्वास्थ्य महानिदेशक को भेज दिया है। महानिदेशक डॉ.आरपी सिंह सुमन ने बताया कि राज्य सरकार की योजना के अनुसार, आबादी के अनुपात में 50 शैयया युक्त अस्पताल निर्मित किए जा रहे हैं, उक्त क्रम में ही फैजुल्लागंज में संयुक्त चिकित्सालय स्थापित किया जा रहा है, अस्पताल मे विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात होंगे, ताकि स्थानीय मरीजों को गुणवत्तायुक्त इलाज मिल सके।

ये भी पढ़े : KGMU में करोड़ों का बजट होने के बाद भी नहीं खरीद रहे मशीनें, PPP मोड पर हो रहा मशीनों का संचालन

संबंधित समाचार