Ziaur Rahman Barq: सपा सांसद बर्क को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, संभल हिंसा मामले में कार्रवाई पर लगाई रोक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

संभल, प्रयागराज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के संभल सीट से सांसद जियाउर्रहमान बर्क को इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत बड़ी मिली है। कोर्ट ने निचली अदालत की अग्रिम कार्यवाही पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई अब 9 सितंबर को होगी। हाईकोर्ट ने पुलिस की उस चार्जशीट पर रोक लगा दी है जिसमें संभल सांसद का भी जिक्र है।

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क की तरफ से पूर्व अपर महाधिवक्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता इमरान उल्लाह, विनीत विक्रम और इकबाल अहमद ने पक्ष रखा। जबकि राज्य सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने पक्ष रखा। याचिका में संभल हिंसा के मामले में दाखिल चार्जशीट को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। 

जून में दाखिल हुई थी चार्जशीट

बता दें संभल में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा मामले में एसआईटी ने इस वर्ष जून में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और जामा मस्जिद के सदर जफर अली समेत कुल 23 को आरोपी बनाया गया था।

संबंधित समाचार