स्मार्ट सिटी में गड्ढों का साम्राज्य, सड़क पर हर सफ़र बन रहा हादसे का सफ़र
कानपुर, अमृत विचार : कानपुर स्मार्ट सिटी की सड़कों का ये हाल है कि प्रतिदिन गड्ढे युक्त सड़कों से हजारों वाहन सवार लोगों को गुजरना पड़ रहा है। सड़कों पर न सिर्फ बड़े और गहरे गड्ढें है, इनके साथ ही सड़क पर काफी मात्रा में बजरी तक फैली हुई है, लेकिन न नगर निगम इस ओर ध्यान दे रहा है और न ही लोक निर्माण विभाग संबंधित सड़कों की मरम्मत कराने की पहल कर रहा है। नतीजन प्रतिदिन वाहन सवार लोगों को गड्ढे युक्त सड़कों से तकलीफों से गुजरना पड़ रहा है। सड़कों का ये हाल तब है, जब दक्षिण क्षेत्र में किदवई नगर, गोविंद नगर और महाराजपुर विधानसभा है, लेकिन जनप्रतिनिधि भी सड़कों की मरम्मत के लिए कोई खास ध्यान नहीं दे रहे हैं। वाहन हिचकोले खाकर गुजर रहे हैं।
बर्रा बाईपास हो गया नर्क का द्वार : बर्रा बाईपास के नीचे सड़क की काफी दुर्दशा है, इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन सवार लोगों को पहले नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इसके बाद गड्ढे और बजरी युक्त सड़क को हिचकोले खाते हुए पार करना पड़ रहा है। यह सड़क दोनों साइड काफी खराब है, जिसकी वजह से कई बार ई-रिक्शा व ऑटो सवार गिरने से बचते है। बाइक व स्कूटी गड्ढे में डूब सी जाती है। वहीं, पास में एक मेनहोल भी खुला। बचाव के लिए आसपास के लोगों ने उसमे डंडा लगा दिया है, ताकि कोई हादसा ग्रस्त न हो सके।
.jpg)
भारत गैंस एजेंसी के पास पलटने से बचते वाहन : कर्रही रोड स्थित भारत गैस एजेंसी के पास सड़क 50 मीटर तक गायब है, सिर्फ गड्ढे और गिट्टी ही गिट्टी है। ऐसे में यहां से गुजरने वाले ई-रिक्शा और ऑटो सवार कई बार पलटने से बचते है। इस मार्ग में सब्जी मंडी भी लगती है और कपड़ों आदि की मार्केट भी है। ऐसे में लोगों को और अधिक आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार तो बाइक व स्कूटी सवार गड्ढे व गिट्टी युक्त मार्ग में फंसने के बाद गिरकर चुटहिल तक हो जाते है।
जूही डिपो वाली सड़क भी है दुर्दशा का शिकार : जूही डिपो वाली सड़क भी वर्तमान में दुर्दशा का शिकार है। इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढें है और बजरी भी फैली हुई है। इसके अलावा कुछ जगहों पर कूडे़ के ढेर भी लगे रहते है। इस वजह से वाहन सवार लोगों को इस मार्ग से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश में यह मार्ग पूरी तरह जलमगन होने की वजह से वाहन सवार लोगों को और अधिक तकलीफ होती है।
सड़क फैली बजरी बन रही हादसे का कारण : किदवई नगर मार्बल मार्केट वाली रोड से प्रतिदिन हजारों की तदाद में वाहन गुजरते है, ऐसे में इस मार्ग पर न इस तरफ जगह-जगह काफी बजरी है, बल्कि कुछ जगहों पर गड्ढे भी हो गए। इस मार्ग से न सिर्फ जनप्रतिनिधि और अधिकारी गुजरते है, बल्कि महापौर भी इस मार्ग से कभी-कभार गुजरती है, लेकिन कोई भी न तो मार्ग मरम्मत कराने की सुध ले रहा है और न ही फैली बजरी को उठाने की कवायद के बारे में सोच रहा है, नतीजन बजरी हादसे का कारण बनी है।
यह भी पढ़ें:- बारिश का कहर: किसान का कच्चा मकान ढहा, परिवार बाल-बाल बचा
